कभी पुलिया पर बैठे किचकिच करते थे... अब कम्प्यूटर पर बैठे ब्लागिंग करते हैं...
Thursday, May 6, 2010
मिस्टर एण्ड मिसेस शर्मा इलाहबादवाले
सब टीवी वैसे तो सबका प्रिय चैनल बन चुका हैं। ख़ासकर मेरी तरह रहनेवाले अकेले रहनेवाले लोगों का। दिनभर की थकान के बाद टीवी पर भी किसी तरह की लड़ाई देखने का मन मेरा तो नहीं होता हैं। ऐसे में लापतागंज से लेकर सजन रे झूठ मत बोलो ये सारे कार्यक्रम मैं देखती हूँ। लेकिन, आजकल इंतज़ार है एक नए धारावाहिक का। मिस्टर एण्ड मिसेस शर्मा इलाहबादवाले। धारावाहिक का नाम और राजेश जैसे हास्य में पारंगत कलाकार को देखने से तो यही लग रहा हैं कि ये एक बेहतरीन धारावाहिक होगा। छोटे से शहर से मुबंई आए इस आत्ममुग्ध जोड़े के किस्सों का इंतज़ार है...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
हमें भी इंतज़ार है..। सब से एक और भी गुज़ारिश है कि कृप्या हनुमान प्रसाद को वापस लेके आए उनके बिना FIR सीरियल बिल्कुल भी नहीं सम्भल पा रहा है..."
हम भी बडी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इतने चैनलों की भीड में सब टीवी सचमुच ठंडक का अहसास करा देता है।
मुझे मिस्टर बीन के बाद लापतागंज ही एक अकेला ऐसा सीरियल लगा जो इतना पसन्द आया।
प्रणाम
Post a Comment